हरियाणा के मंत्री ने पूछा- ऐसी कौन सी दवाई खाते हैं, जो ठंड नहीं लगती
भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गांधी की हाफ बाजू टीशर्ट पर सियासत शुरू हो गई है। राहुल गांधी इस वक्त हरियाणा में हैं। यह देख हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने टीशर्ट पर सवाल पूछे हैं। कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा – ‘ मैं जहां-जहां जाता हूं, वहां एक चीज का सवाल जरूर पूछते हैं। सर्दी के मौसम में ऐसी कौन सी दवाई राहुल जी खाते हैं, एक टीशर्ट में उन्हें ठंड नहीं लगती। अगर यह फॉर्मूला हमारे सैनिकों, जो हिमालय पर रहते हैं, उन्हें भी मिल जाए, तो देश के प्रति उनका बड़ा अच्छा योगदान होगा। मैं देखता हूं कि बाकी लोग सब गर्म कपड़ों में रहते हैं और वह अकेले ऐसे नेता हैं, जो ठिठुरती हुई सर्दी में भी टीशर्ट में रहते हैं तो जरूर उनके पास कोई फॉर्मूला होगा। उन्हें इसे देश की सेना को देना चाहिए.