स्टीलबर्ड भगात कॉरपोरेट लीग के पांचवे सीजन का तीसरा मुकाबला रहा जबरदस्त !
जे आर इंसिट्यूट ऑफ़ क्रिकेट बरवाला में आयोजित त्रयक्ष स्पोर्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजित स्टीलबर्ड भगात कॉरपोरेट लीग के पांचवे सीजन में रविवार को तीसरा मुकाबला हुआ,जिसमे हिमाचल स्ट्राइकर्स और पंजाब फाइटर के बीच कांटे की टक्कर हुई.इस शानदार मैच की ख़ास बात ये रही की विरोधी टीम ने मात्र एक रन से जीत दर्ज की।
बेहद कमाल रहा मुकाबला
हिमाचल स्ट्राइकर्स और पंजाब फाइटर के बीच मुकाबला बेहद मज़ेदार रहा। बता दें कि पंजाब फाइटर ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। जिसके बाद हिमाचल स्ट्राइकर्स ने बल्लेबाजी करते हुए 21 ओवर में 175 रन का लक्ष्य विरोधी टीम को दिया।
नवजोत कँवर रहे मैन ऑफ़ दा मैच
हिमाचल स्ट्राइकर्स की तरफ से नवजोत कँवर ने धमाकेदार पारी खेली। हिमाचल स्ट्राइकर्स ने 21 ओवर में 175 रन का लक्ष्य विरोधी टीम को दिया। बल्लेबाज नवजोत कँवर ने 32 बॉलों में 67 रन बनाकर एक शानदार पारी खेली। हिमाचल स्ट्राइकर के मैनेजर अरुण गौतम ने विजेता टीम को बधाई दी।