प्रजापिता ब्रह्मकुमारी व वर्ल्ड हेरिटेज फाउंडेशन ने किया सांझा विषय सत्र।
मोहिंद्र प्रताप सिंह राणा
बाबा बालक नाथ महाविद्यालय चकमोह के सेमिनार कक्ष में प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू तथा डॉक्टर पी सी एस वर्ल्ड हेरिटेज फाउंडेशन और बाबा बालक नाथ महाविद्यालय चकमोह ने नशा मुक्ति पर विषयगत सत्र आयोजित किया। यह कार्यक्रम अध्यात्म विश्वविद्यालय और सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से विश्व भर में आयोजित किया जा रहा है ।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत भाषण के साथ प्रधानाचार्य महोदय ,डॉ नरेश ठाकुर, बाबा बालक नाथ महाविद्यालय द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अतिथि वक्ता ब्रह्मकुमारी राजयोगिनी ज्योति बहन और राजयोगिनी सारिका बहन ने युवाओं को नशे से दूर रहने व इसके दुष्परिणामों से सचेत व अवगत करवाया।
कार्यक्रम में लगभग 300 विद्यार्थियों, शिक्षक वर्ग एवं गैर शिक्षक वर्ग ने उत्साहपूर्ण भाग लिया। कार्यक्रम में वैलिडिकटरी एवं अध्यक्षीय भाषण ,डॉ पी सी शर्मा ,अध्यक्ष , वर्ल्ड हेरिटेज फाउंडेशन द्वारा विश्वविद्यालय की उपलब्धियों का जिक्र किया व युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वान किया और हर तरह के नशे से दूर रहने की प्रतिज्ञा ली।ब्रह्मकुमारी एक विश्वविख्यात आध्यात्मिक संस्था है जिसका आध्यात्मिक नारा है – ओम शांती