राजवन गांव के 7 लोग लापता 2 शव बरामद। बचाव कार्य युद्धस्तर पर।

बरोट- छोटाभंगाल घाटी तथा चौहार घाटी में बुधवार देर शाम से रातभर हुई भारी बारिश के कारण भारी तवाही हुई है इस भारी बारिश से बेशक छोटाभंगाल घाटी में कम नुकसान हुआ है मगर चौहार घाटी में इस बारिश ने खूब तबाही मचाई है।

इस बारिश से मुल्थान- लोहारडी छः किलोमीटर सड़क मार्ग के बीच हेचरी नामक स्थान में सड़क मार्ग का डंगा धंसने तथा ऊपर से भारी भूस्खलन के कारण यह सड़क मार्ग यातायात के लिए पूरी तरह बंद हो गए हैं | हालांकि इस अबरुद्ध हुए सड़क मार्ग को बहाल करने के लिए लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी मशीन को लगा दिया है |

लोक निर्माण विभाग के सब डिविज़न बीड़ के छोटाभंगाल घाटी में तैनात कनिष्ठ अभियन्ता मनीष ठाकुर का कहना है कि अगर मौसम साफ़ रहा तो शाम तक इन दोनों सड़क मार्गो को पूरी तरह बहाल कर दिया जाएगा | इसके साथ – साथ – छोटा भंगाल व चौहार घाटी को जोड़ने वाला बरोट – घटासनी मुख्य सड़क मार्ग के बीच देवता ढांक के पास तथा टिक्कन के समीप डंगे धंसने व ल्हासे गिरने के कारण यातायात के लिए पूरी तह अबरुद्ध रहा हैं लोकनिर्माण विभाग के सब डिविज़न झटिंगरी के सहायक अभियंता रूप चंद ठाकुर का कहना है कि इस सड़क मार्ग को बहाल करने के लिए जेसीबी मशीन लगा रखी है जिसके चलते इस सड़क मार्ग से ल्हासे को बाहर किया जा रहा है और अब तक छोटी गाड़ियों के लिए बहाल कर दिया गया है और शाम तक इस सड़क मार्ग को पूरी तरह बहाल कर दिया जएगा |

प्राप्त जानकारी के अनुसार चौहार घाटी स्थित पुलिस चौकी टिक्कन के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत धमच्यान में राजस्व विभाग के मुहाल तेरंग के गाँव राजवन में बुधवार रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे बादल फटने से आई बाढ़ के कारण राजवन गाँव में रह रहे चालीस परिवारों में से चार रिहायशी मकान बह गए हैं उनमें से रात को एक मकान में सोये हुए परिवार के दस परिवार भी मकान के साथ बाढ़ के तेज बहाव से बह गए | पड़ोसियों द्वारा इसकी सूचना स्थानीय पंचायत प्रधान कली राम को दी गई सूचना मिलते ही पंचायत प्रधान ने इसकी सूचना पुलिस चौकी टिक्कन तथा स्थानीय प्रशासन को दी | जिस कारण न केवल तेरंग गाँव में बल्कि समूची चौहार घाटी में हा हाकार मच गई है |

सूचना मिलने के तुरंत बाद ही स्थानीय प्रशासन व जिला प्रशासन ने इसका कड़ा संज्ञान लिया और तुरंत ही उपायुक्त जिला मंडी अपूर्व देवगण के सहित एसडीएम पद्धर , पुलिस प्रशासन , एनडीआरएफ, लोक निर्माण विभाग तथा राजस्व विभाग के कर्मचारी व अधिकारी घटना स्थल पर पहुँच गए हैं और बाढ़ से हुई तबाही के नुक्सान का जायजा लिया तथा वहीँ बाढ़ के पानी से बहे लोगों का रेस्क्यू जारी कर दिया | जानकारी के अनुसार इस बादल फटने से रती राम का थ्रेशर , उन पिंजाई की मशीन , चक्की मशीन को भारी क्षति पहुंचाई है | रती राम के बीस जमानी फल के पेड़ और अढ़ाई सौ पेड़ भी भीषण बाढ़ की चपेट में आ गए हैं वहीँ सैंठ गाँव में लगभग छः बीघा जमीन पर लगाई गई मूली की फसल को भी भयंकर बाढ़ में अपनी चपेट में लेकर प्रभावित कर दिया गया है वहीँ इस भयंकर बाढ़ ने ग्याहरू राम , ब्रेसतू राम तथा काला राम के एक – एक घराट का नामोनिशान भी मिटा दिया गया है |

थल्टूखोड़- ग्रामण सड़क मार्ग पर बनी दो पुलियों को भी बाढ़ ने अपनी चपेट में ले लिया वहीँ चार अन्य छोटी पुलियां भी बाढ़ से बह गई है | जिस कारण स्थानीय लोगों का लाखों का नुक्सान होने के साथ सरकार का भी काफी नुक्सान हुआ है | उपायुक्त जिला मंडी अपूर्व देवगन , एसडीएम पद्धर का अतिरिक्त कार्यभार संभाले हुए तहसीलदार पद्धर भावना वर्मा , एनडीआरएफ , पुलिस प्रशासन की ओर से पुलिस चौकी टिक्कन के प्रभारी जोगिन्द्र सिंह तथा उनकी टीम , राजस्व तथा लोकनिर्माण विभाग के झटिंगरी के सहायक अभियन्ता रूप चंद ठाकुर घटना स्थल पर पहुंच गए हैं |

उपायुक्त अपूर्व देवगण ने बताया कि इसके साथ – साथ इस दौरान इस राजवन गाँव में रह रहे लोगों में से इस भयंकर बाढ़ की चपेट में आने से राजवन गाँव की 23 वर्षीय सोनम पत्नी राम सिंह , 3 माह की मानवी सपुत्री राम सिंह , 9 वर्षीय अमन सपुत्र ज्ञान चंद , 8 वर्षीय आर्यन सपुत्र खेम सिंह , 90 वर्षीय चैत्री देवी पत्नी गौरखू राम , 46 वर्षीय खुड़ी पत्नी चन्दन लाल , समालंग गाँव की 11 वर्षीय अनामिका उर्फ अनू सपुत्री शेष राम , धरयान धार गाँव के 30 वर्षीय हरदेव सपुत्र भक्त राम रेस्क्यू के बावजूद भी अभी तक लापता ही है जबकि रेस्क्यू करते समय राजवन गाँव की 75 वर्षीय चंदी देवी पत्नी शौजू राम तथा 80 वर्षीय शौजू राम सपुत्र वजीरू राम का शव प्राप्त हुआ है तथा 25 वर्षीय राम सिंह सपुत्र शौजू राम घायल अवस्था में मिला |

उपायुक अपूर्व देवगन ने बताया कि टीम का अंतिम क्षण तक रेस्क्यू जारी ही रहेगा उनके साथ स्थानीय प्रशासन व विभिन्न विभागों के अधिकारी बरोट – घटासनी सड़क मार्ग के अबरुद्ध रहने से पैदल ही चल कर घटना स्थल तक पहुंचे हैं | उन्होंने बताया कि फिलहाल हर मृतक के परिजनों को प्रशासन की ओर से 25-25 हज़ार रूपये की फौरी राहत प्रदान कर दी है तथा अन्य सभी पीडितों को नियमानुसार हर संभव सहायता प्रदान कर दी जाएगी | द्रंग क्षेत्र के विधायक पूर्ण चंद ठाकुर ने इस घटना का गहरा दुःख व्यक्त करते हुए हर पीडितों को आश्वासन की उनकी हर संभव सहायता कर दी जाएगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *