राहुल गांधी रायबरेली का प्रतिनिधित्व करेंगे वायनाड की सीट छोड़ी । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज एक प्रेस वार्ता में कहा कि राहुल गांधी के लिए यह फैसला लेना बहुत मुश्किल रहा कि वह कौन सी सीट छोड़ें। परंतु कानून दोनों सीटें रखने की इजाजत नहीं देता है इसलिए पार्टी ने आज यह फैसला लिया है कि राहुल गांधी रायबरेली सीट, जहां से गांधी परिवार का दशकों से रिश्ता रहा है, का प्रतिनिधित्व करेंगे और प्रियंका गांधी वायनाड से चुनाव लड़ेंगी ताकि राहुल गांधी व कांग्रेस द्वारा किए गए वहां के लोगों से किए वायदे पूरे किए जा सकें।
राहुल गांधी ने इस मौके पर कहा कि वायनाड के लोगों ने दलगत राजनीति से उठकर उन्हें प्यार और समर्थन दिया है मैं उनका जिंदगी भर आभारी हूं और उनके साथ खड़ा रहूंगा । उन्होंने कहा कि मेरी बहन वहां से चुनाव लड़ेगी और मैं भी वहां के लोगों के साथ लगातार संपर्क में रहूंगा और उनके विकास के कार्यों को आगे बढ़ाऊंगा।