राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यसमिति के मशवरे पर पूर्व से पश्चिम तक की यात्रा का निर्णय लिया है। गांधी की यह यात्रा 14 जनवरी से को मणिपुर से शुरू होगी और 14 राज्यों के 85 जिलों से होती हुई गुजरेगी और 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी।
राहुल गांधी की यह यात्रा 62 00 किलोमीटर की दूरी का सफर 65 दिनों में कर करेगी । यात्रा मणिपुर, मेघालय,ए नागालैंड असम पश्चिम बंगाल बिहार झारखंड उड़ीसा छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश राजस्थान गुजरात और महाराष्ट्र से जाएगी राहुल गांधी इस यात्रा को बस से सवार होकर करेंगे यद्यपि राहुल गांधी इस यात्रा में पैदल भी चलेंगे परंतु लंबी दूरी की यात्रा बस में बैठकर करेंगे ताकि वह अधिक से अधिक लोगों को मिल सकें इस यात्रा का उद्देश्य है आर्थिक सामाजिक व राजनीतिक न्याय जनता को दिलवाना।