नगर निगमों में महापौर के चुनाव में देरी सरकार का नया व्यवस्था परिवर्तन : नेता प्रतिपक्ष

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि एक साल सरकार चलाने के बाद मुख्यमंत्री हर रोज़ बीजेपी का नाम लेकर जनता के मुद्दों से मुंह नहीं मोड़ सकते हैं। पहले तो ब्यास बेसिन के क्रशर बंद कर दिये जिससे आपदा प्रभावितों को निर्माण कार्य में लगने वाले सामान के दाम कई गुना बढ़ा दिये। फिर क्रशर खोलने की बात हो रही है। जयराम ठाकुर ने कहा कि एक साल से सरकार चला रही कांग्रेस आख़िर क्या कर रही है। ज़ुबानी जमाखर्च से कुछ नहीं होने वाला है। सरकार इस मामले में सरकार तथ्यों पर बात करें और जो भी इस मामले में दोषी हैं उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई करे। सिर्फ़ अनर्गल बयानबाज़ी करने से कुछ नहीं होगा। नेता प्रतिपक्ष ने यह बातें मंडी बीजेपी युवा मोर्चा के वर्ग बूथ सशक्तिकरण अभियान प्रशिक्षण वर्ग में पत्रकारों से बात चीत में कहीं। नेता प्रतिपक्ष इस समय मंडी ज़िला के दौरे पर हैं। इस मौक़े उनके साथ ज़िला बीजेपी मंडी निहाल चंद शर्मा, युवा मोर्चा से इस वर्ग के प्रदेश संयोजक व प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील नेगी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि क्रशर को टार्गेट करके बंद करवाया जा रहा है। इसका नुक़सान आम आदमी को हुआ। कई गुना ज्यादा कीमत पर आपदा प्रभावित लोगों द्वारा जब बजरी और रेता खरीदी गई है। इस पर भी सरकार को सोचना चाहिए था। चिन्हित करके टीमों को क्रशर के नाम दिये गये हैं कि किस क्रशर को बंद करना है किस क्रशर को नहीं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अब सरकार बयानबाजी बंद करके विकास के काम पर ध्यान दे।

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में पांच ने चार नगर निगमों में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव नहीं हुए। यह बहुत महत्वपूर्ण पद है। नियमों के अनुसार यह पद एक दिन भी ख़ाली नहीं रहना चाहिए। जनहित के न जाने कितने कार्य इससे अभी तक बाधित रहे हैं। चीज को अस्त व्यस्त करके चल रहे हैं। सत्ता में आने के बाद सरकार ने जो व्यवस्था परिवर्तन का वादा किया था। वह नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर के चुनावों में दिख रहा है। इसके अलावा सरकार ने नगर निगमों को आवंटित किए गए बजट को भी वापस मंगवा लिया हैं। यह नगर निगम के लोगों के साथ सरासर नाइंसाफ़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *