कांग्रेस के नेता व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का काफिला जो मणिपुर के हिंसा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने जा रहा था उसको रास्ते में रोक दिया गया । इसके बाद राहुल गांधी ने मणिपुर पहुंचने के लिए हेलीकॉप्टर से सफर किया और मणिपुर के चूड़ा चांदपुर के राहत शिविर में पहुंचे गांधी ने राहत शिविर में हिंसा से पीड़ित लोगों से बातचीत की और ढाढस बंधाया और पीड़ित लोगों की बात सुनी। सनद रहे कि मणिपुर में बीते कुछ हफ्तों में मैतेई व कूकी लोगों के बीच लगातार हिंसा का दौर चल रहा है। प्रशासन के पूरे प्रयासों के बाद भी यह रुकने का नाम नहीं ले रहा है । राहत शिविरों में दोनों ही समुदायों के लोग रह रहे हैं राहुल गांधी इन सभी से बातचीत की है और सौहार्द बनाने की अपील भी की है।
कांग्रेस अध्यक्ष के अनुसार आज राहुल गांधी मणिपुर के मोरंग जिले में जाएंगे वहां हिंसा से प्रभावित परिवारों व लोगों से मिलेंगे और राहत शिविरों में भी जाकर पीड़ित लोगों का हाल-चाल पूछेंगे उसके बाद राहुल गांधी इंफाल वापस आकर सिविल सोसाइटी के लोगों के साथ, यूनाइटेड नगर परिषद के नेताओं और महिला नेत्रियों के साथ भी मणिपुर हिंसा को समाप्ति के बारे में चर्चा करेंगे ।