आदित्य शर्मा।
जयपुर। बुद्धवार 14 जून को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति श्री सत्प्रकाश बंसल ने डिजिटल बाल मेला की टीम से मुलाक़ात की और हिमाचल प्रदेश विधानसभा बाल सत्र की जानकारी ली। इस दौरान डिजिटल बाल मेला की फाउंडर जाह्नवी शर्मा ने उन्हें बताया कि डिजिटल बाल मेला कब और कैसे शुरू हुआ था और साथ ही विशेष बाल सत्र के लिए बच्चों की चयन प्रक्रिया से लेकर 68 बच्चों ने कैसे विधानसभा में अपनी बात रखी। बाल सत्र की तैयारियों से लेकर चयन प्रक्रिया की जानकारी बच्चों ने दी वहीं पत्रकारिता विभाग के प्रोफ़ेसर शशिकांत शर्मा ने विभाग की बाल मेला से हुये अनुबंध की जानकारी दी। पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों को बाल मेला के हिमाचल प्रदेश बाल सत्र में इंटर्नशिप करने का अनुभव मिला। कुलपति ने विभाग के विद्यार्थियों से उनके अनुभव सुने।
इस मुलाक़ात के दौरान डिजिटल बाल मेला की मेंटर डॉ.मीना शर्मा, वरिष्ठ सदस्य श्री योगेश तिवारी, त्वरिता बागड़ी, साक्षी ठाकुर एवं अंश गांधी मौजूद रहे।
इस अवसर पर बाल मेला की को-फाउंडर प्रिया शर्मा ने कुलपति को विधानसभा बाल सत्र का प्रतीक चिन्ह भैट किया। श्री सत्प्रकाश बंसल ने डिजिटल बाल मेला से हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में भी बच्चों के ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की बात की। शिक्षा और पर्यटन पर बच्चों के लिये विशेष कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर विस्तार से चर्चा हुयी।