नगर निगम शिमला के चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप चरम पर है। भाजपा ने कांग्रेस पर गारंटीयों को लेकर बड़ा हमला बोला है। भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर कांग्रेस सरकार को धोखेबाज करार देते हुए प्रदेश की जनता के साथ धोखा करने का आरोप जड़ते हुए कहा है कि कांग्रेस नगर निगम शिमला चुनावों में भी झूठी घोषणाएं करेगी लेकिन शिमला की जनता इसबार उसके बहकावे में आने वाली नही है।


 कांग्रेस ने गारंटीओं के नाम पर प्रदेश की जनता से धोखा किया है। 5 महीने बाद भी ओपीएस की नोटिफिकेशन के अलावा कुछ नहीं हुआ है। हर महिला को 1500/ रुपए प्रतिमाह देने की बात कही लेकिन अब कुछ एक महिलाओं को जिन्हें पहले ही कोई पेंशन मिल रही है उसमें कुछ पैसे बढ़ाकर देने की बात कही जा रही है। 5 लाख युवाओं को रोजगार देने के  बजाय विभिन्न विभागों में आउट सोर्स पर लगे युवाओं का रोजगार छिना गया। प्रदेश को कर्जमुक्त और व्यवस्था परिवर्तन करने के नाम पर सत्ता में आने के बाद पांच महीने में 6000 करोड  कर्ज ले लिया है। कांग्रेस सरकार इसी तरह नगर निगम शिमला के चुनाव के लिए भी झूठी गारंटीया देने जा रही है। 


रणधीर शर्मा ने भाजपा के मेनिफेस्टो को लेकर कांग्रेस के द्वारा उठाए जा रहे सवालों के जवाब में कहा कि बीजेपी किस तरह से 40 हजार लीटर मुफ्त पानी देगी उसकी चिंता कांग्रेस को नहीं करनी चाहिए। इसके लिए रिसोर्स जनरेट कर आए बढ़ाने का काम किया जाएगा। बीजेपी ने पहले भी नगर निगम में रहते हुए बेहतरीन काम किया है। सड़कें बिजली पानी का प्रबंध किया। गर्मियों के दिनों पेयजल अपूर्ति को चाबा व सतलुज  से पानी उठाने के लिए  3000 करोड़  की योजना को जमीन  पर उतारने का शानदार  काम किया है और  आगे भी जीतने के बाद  करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *