भारत के राष्ट्रपति ने संवैधानिक अधिकारों का निर्वाहन करते हुए न्यायाधीश त्रिलोक चौहान को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है। न्यायाधीश चौहान की नियुक्ति निवर्तमान एक्टिंग मुख्य न्यायाधीश सबीना के रिटायरमेंट के उपरांत हुई है ।
न्यायाधीश त्रिलोक चौहान 20 अप्रैल 2023 से अपना पदभार संभालेंगे। न्यायाधीश त्रिलोक चौहान की नियुक्ति का स्वागत जहां कानूनी भाईचारे और न्यायतंत्र के लोगों ने किया है, वहीं प्रदेश के सभी न्यायप्रिय लोगों ने भी जमकर सराहा है। न्यायाधीश त्रिलोक चौहान ने अपने न्याय उचित फैसलों से लोगों के दिलों में एक विशेष जगह बनाई है। न्यायाधीश चौहान ने 1981 में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री हासिल की और हिमाचल उच्च न्यायालय में अपनी वकालत शुरू की । 2008 में उन्हें अतिरिक्त न्यायाधीश के तौर पर नियुक्त किया गया और वह 2010 में नियमित न्यायाधीश बने । उनके शानदार लीगल कैरियर की नींव निष्पक्षता और निर्भयता पर रखी हुई है।
For more news click “gramparivesh.com”