13 उम्मीदवारों ने जोशो-खरोश के साथ भरे नामांकन पत्र।
आप ने कुछ महीने पहले ही हिमाचल प्रदेश विधान सभा चुनाव में अपना दमखम दिखाने की कसरत की थी लेकिन प्रदेश के राजनीतिक चित्रफलक (कन्वैस) पर अपना रंग जमते न देख कर मैदान छोड़ दिया था। लेकिन अब आम आदमी पार्टी ने पंजाब, गुजरात विधान सभा चुनाव व दिल्ली नगर निगम चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय दल का गौरव हासिल करने बाद के शिमला नगर निगम चुनावों में जोशो-खरोश के साथ चुनावी बिगुल फूंक दिया है । आम आदमी पार्टी के 13 उम्मीदवारों सोमवार को नामांकन भरा।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर के साथ आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ढोल नगाड़ों के साथ उपायुक्त कार्यालय पहुंचे जहां पर सभी 13 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया । आम आदमी पार्टी ने अन्य वार्डो में भी अपने उम्मीदवार उतारने की बात कही है। आम आदमी पार्टी ने 34 वार्डों में अपने उम्मीदवार उतारने का दावा किया है। देखना है कि इस बार आप पहाड़ चढ़ पाती है या पहले की तरह हांफ जाती हे।
ठाकुर ने कहा कि शिमला शहर में कांग्रेस और भाजपा ही राज करती आई है और यहां लोग इनकी नीतियों से दुखी हैं। शहर की जनता इनका विकल्प ढूंढ रही है। उन्होंने कहा कि शिमला शहर में पानी की समस्या का समाधान इतने सालों में ना तो कांग्रेस कर पाई है और ना ही बीजेपी । इसके अलावा पार्किंग की बहुत बड़ी समस्या शिमला में है। उन्होंने कहा कि देश में जिस तरह से आम आदमी पार्टी को रोकने का काम भाजपा द्वारा किया जा रहा है लेकिन आम आदमी पार्टी रुकने वाली नहीं है आम लोगों का समर्थन पार्टी को मिल रहा है और निगम चुनाव में आम आदमी जीत दर्ज करेगी।
https://tinyurl.com/2dockskt