राज्यपाल को ज्ञापन सौप कर सरकार के निर्णयों की नाराज़गी ।
सरकार के निर्णयों से कांग्रेसी विधायक भी खुश नही:नेता प्रतिपक्ष
सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के द्वारा डीनोटिफाई किए गए संस्थानों के विरोध में भाजपा प्रदेश में हस्ताक्षर अभियान व जनाक्रोश रेलियां कर रही है। शिमला में भी भाजपा ने आज शेर ए पंजाब से सीटीओ चौक तक रैली निकाली और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बाद में राजभवन जाकर राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल के “लॉक” प्रिय मुख्यमंत्री है। जब से उन्होंने सत्ता संभाली है तब से केवल संस्थानों पर ताले लगाने का कार्य कर रहे हैं। इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि पहला बजट अभी पेश नहीं हुआ पर सरकार का हाल ऐसा लग रहा है कि सरकार का अंतिम वर्ष चल रहा है। जनता सड़कों पर है और लोगों में आक्रोश और निराशा का माहौल है। सरकार द्वारा डीनोटिफाई किए गए संस्थानों के विरोध में भाजपा सड़को पर उतरकर प्रदर्शन कर रही है। प्रदेश भर में बंद हुए संस्थानों के विरोध में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया जिसे आज राज्यपाल को सौंपा गया है। बीजेपी बजट सत्र में भी मामले को बढ़चढ़ कर उठाने जा रही है।
लाहौल से कांग्रेस विधायक रवि ठाकुर के सीएम को लेकर दिए बयान पर जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सरकार की स्थिति स्थिर नहीं है, जिस प्रकार से इस सरकार के विधायक अपनी सरकार के विरुद्ध भी बोल रहे है उससे लगता है कि सरकार में सब कुछ ठीक नहीं है ।
At the fag end of its tenure the previous government had announced the opening of 19 government colleges only with political considerations and not for any public good. Present government’s decision to close these colleges is certainly a wise step. To run 19 degree colleges at a stretch would have required too big a budgetary provision to manage ignoring many more important public services.