होली के अवसर पर डॉ किमी सूद ने होली का त्योहार और महिला दिवस पर समस्त शहरवासियों व महिलाओं को शुभकामनाएं देते कहा कि होली के रंग आपके जीवन मे नई खुशियां व खुशहाली लाये। डा सूद ने महिला दिवस के अवसर पर कहा कि आज महिलाओं के लिए बहुत बड़ा दिन है । महिलाएं आज हर क्षेत्र में अपने कौशल और क्षमता से घर-परिवार,समाज व देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। मोदी सरकार महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए हर संभव अवसर व संसाधन उपलब्ध करवा रही हैं । महिला एक माँ,बहन, पत्नी,बहू और उद्यमी के रूप अपना योगदान दे रही। मजबूत महिला मजबूत समाज की जननी भी है इसलिए मजबूत बनो और घर-परिवार ,समाज व देश मजबूत बनाओ। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की सब महिलाओ को शुभकामनाएं ।
महिला दिवस पर सब को शुभ कामनाएं पर कुछ ही दिन पहले हुए विधान सभा चुनावों में केबल और केबल एक महिला का चुना जाना क्या दर्शाता है ? क्या सरकार और राजनीतिक दलों की कथनी और करनी में बहुत अन्तर सामने दिखाई नही देता ?