http://जिस स्कूल कभी छात्र बन कर  जाते थे आज मुख्य अतिथि बनकर पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह, 


बोले सरकारी स्कूल के बच्चे भी किसी क्षेत्र में नही पीछे 


जिस सरकारी स्कूल में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 10वीं तक पढ़ाई की आज उसी स्कूल में  मुख्य अतिथि बनकर पहुंचे और स्कूल व अध्यापकों  का मान बढ़ाया । मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज छोटा शिमला के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में पहुंचें जहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया। साथ ही उनके साथ पढ़े दोस्तों को भी मुख्य्मंत्री ने सम्मानित किया गया और स्कूल के दिनों को याद किया।इस मौके पर उनके शिक्षक भी उनसे मिले। उनको भी सीएम ने सम्मानित किया। स्कूली बच्चों ने इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए।

              मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि एक सरकारी स्कूल से पढ़ा हुआ व्यक्ति भी मुख्यमंत्री बन सकता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए वह बच्चों के मनोबल को बढ़ाने के लिए स्कूल पहुँचे हैं। सरकारी स्कूलों के शिक्षक पढ़ाने में निपुण होते हैं और वह छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ सुसंस्कृत, कुशल व सजग नागरिक बनाने की महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। लेकिन आज के दौर में अभिभावक देखा देखी में अपने बच्चों को निजी स्कूलों में दाखिल करवा रहे हैं। हिमाचल सरकार डे बोर्डिंग स्कूल भी शुरू करने जा रही है ताकि सरकारी स्कूलों के प्रति लोगों का झुकाव हो सके और बच्चे अपने आप को किसी से भी कम न समझे।इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ,शिमला शहरी विधायक हरीश जनारथा  सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

राज्यपाल के स्वास्थ्य के बारे में पूछे सवाल मुख्यमंत्री ने कहा कि उनको स्टंट पड़ा है। वह राज्यपाल से मिलने अस्पताल पहुंचे थै उनकी हालत में सुधारहो रहा है। 

मुख्यमंत्री ने कहा की दिल्ली दौरे के दौरान में केंद्रीय मंत्रियों से भी मिले है। जिसमें हिमाचल के हितों को उठाया गया है। खासकर फॉरेस्ट क्लीयरेंस को लेकर मांग उठाई गई है क्योंकि बहुत से मामले FCA की वजह से रुके हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *