आज शाम तक OPS बहाली की अधिसूचना जारी न होने पर प्रदेश व्यापी आंदोलन की चेतावनी।
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा पुरानी पेंशन को बहाल किया गया है लेकिन बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को अभी तक इसके दायरे से बाहर रखा गया है जिसके चलते बोर्ड के कर्मचारियों में खासा रोष है। बोर्ड के कर्मचारियों ने आज OPS बहाली की मांग को लेकर बिजली बोर्ड मुख्यालय कुमार हाउस के बाहर विशाल धरना प्रदर्शन किया और बिजली बोर्ड के अधिकारियों पर कर्मचारियों के हक को मारने के आरोप लगाए।
वी ओ
हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड कर्मचारी संघ के महासचिव हीरालाल वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री कई बार बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को OPS बहाली की घोषणा कर चुके हैं बावजूद इसके बोर्ड के अधिकारी गंभीर नहीं हैं। लगभग 10 हज़र के आसपास बिजली बोर्ड के कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना से महरूम हो गए हैं जबकि दुसरे निगमों और बोर्ड के कर्मचारी OPS के दायरे में आ चुके हैं लेकिन बिजली बोर्ड के कर्मचारियों से सौतेला व्यवहार हो रहा है जिसके खिलाफ़ आज कर्मचारी इक्कठे हुए हैं और अगर आज शाम तक कर्मचारियों के लिए OPS बहाली की अधिसूचना जारी नहीं होती है तो प्रदेश में एक बड़ा
Neither NPS nor OPS is solution, the pension has lost face as a system of social security due to the greed of some beaurocrats & politicians at the helm of affairs. The complete system of pension, may be of state or centre, needs to be revisited. Under NPS people are not getting reasonable amount at the end but under OPS big amounts are given, which is a big burden on state finances, ignoring need based pension as social security, also it is at the cost of new generation.