राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया हिमाचल के फिलेटलिस्टों का मान

डाक विभाग व राष्ट्रीय फिलेटिक कांग्रेस ने मिलकर आजादी के अमृत महोत्सव काल में देशभर के फिलेटलिस्ट (डाक टिकट संग्रहकों) के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी दिल्ली के प्रगति मैदान में “अमृतपैक्स 2023” का आयोजन 11फरबरी से 15फरबरी को किया। इस राष्ट्रीय डाक टिकट प्रदर्शनी में देशभर के सभी राज्यों से लगभग 600 टिकट संग्राहकों( फिलेटलिस्ट )ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने अपने टिकट संग्रहालय में से किसी एक थीम के टिकटों व प्रथम दिवस आवरण का चयन करके उन्हें अमृतपैक्स में प्रदर्शित किया ।अमृतपैक्स प्रदर्शनी को विभिन्न वर्गों में बांटा गया था ,कोई भी प्रतिभागी किन्हीं भी दो कैटेगरी में भाग ले सकता था।  प्रदर्शनी में सभी आयु वर्ग के प्रतिभागी हिस्सा ले सकते थे । इस प्रदर्शनी में सबसे वरिष्ठ प्रतिभागी 91 वर्ष की दमयंती पिते महाराष्ट्र की थी।  प्रदर्शनी में 600 प्रतिभागियों ने दो हजार फ्रेम पर अपने-अपने श्रेष्ठतम और अति  दुर्लभ डाक टिकटों का डिस्प्ले किया हुआ था। इन 2000 प्रदर्शनी फ्रेम में श्रेष्ठतम फ्रेम का चयन करने के लिए एक ज्यूरी नियुक्त की गई थी। ज्यूरी ने अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शित फ्रेम चुने।

हिमाचल प्रदेश से तीन फिलेटलिस्ट न भाग लिया

हिमाचल प्रदेश से अमृतपैक्स प्रदर्शनी में तीन प्रतिभागियों स्मृति राणा,मेजर रितु कालरा और जीवन ज्योति ने भाग लिया स्मृति राणा ने डाक विभाग द्वारा जारी टिकटों व प्रथम दिवस आवरण द्वारा दर्शाई भारत की  विविध व समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के थीम पर वैदिक काल से लेकर आधुनिक काल तक जारी( प्रदर्शनी दस्तावेज) एक्जीबिट 5  फ्रेम  प्रदर्शित किए थे। इस श्रेणी में स्मृति राणा को कांस्य पदक मिला। मेजर रितु कालरा ने(History of aviation)उड्डीयन इतिहास और  ब्रिटिश कालीन सिमला के थीम को चुना जिसमें मेजर रितु कालरा को रजत पदक मिले और जीवन ज्योति ने रेनबो और  रेनबो साहित्यिक वर्ग में भाग लिया और इसमें उन्होंने रजत पदक हासिल किए। हिमाचल प्रदेश से तीन प्रतिभागियों ने अमृतपैक्स प्रदर्शनी में हिस्सा लिया और तीनों ने ही अपनी अपनी श्रेणी में पदक लेकर हिमाचल  का राष्ट्रीय मंच पर मान बढ़ाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *