विज्ञान में अव्वल छात्रों को पुरस्कार देकर किया गया समानित।
हिमाचल प्रदेश विज्ञान ,प्रौद्योगिकी और पर्यावरण परिषद द्वारा शिमला के गेयटी थिएटर में राज्य स्तरीय विश्व विज्ञान दिवस 2023 के मौके पर युवा विज्ञान पुरस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया। प्रदेश भर के विज्ञान विषय में अव्वल छात्रों को युवा विज्ञान पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की।
इस मौके पर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने कहा कि आज का युग विज्ञान का है और देश में वैज्ञानिकों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा कर विश्व में भारत का नाम रोशन किया है। इसी दिशा में हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य के होनहार बच्चों को प्रोत्साहन देने के लिए युवा विज्ञान पुरस्कार दिया जा रहा है ताकी बच्चे विज्ञान के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करें।
निदेशक पर्यावरण,विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी ललित जैन ने कहा कि प्रदेश के कुल 63 बच्चों को युवा विज्ञान पुरस्कार से सम्मानित किया है । जिनमें से 10 बच्चों को 10 हजार से एक लाख रुपए का नकद राशि दी है ताकि विज्ञान में रूचि रखने वाले बच्चे अपने सपनों को पंख लग सकें और उनके साथी छात्रों विज्ञान के विषय रूचि पैदा हो सके। क्योंकि एक छोटा सा बीज भी अंकुरित होकर बड़ा बदलाव लाने में कामयाब हो सकता है।