बजट चर्चा में हिस्सा लेते हुए विधायक इंदर सिंह लखन पाल ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा की विपक्ष का आरोप बिल्कुल निराधार है की सुक्खू की सरकार बदले की भावना से काम कर रही है सुखविंदर सिंह ठाकुर की सरकार तो व्यवस्था बदलने के संकल्प से काम कर रही है। बदले की भावना से काम तो पूर्व की सरकार करती थी। उन्होंने कहा कि यह सही है की भाजपा सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ने स्वर्गीय वीरभद्र सिंह द्वारा खोले गए संस्थानों को किसी नोटिफिकेशन द्वारा बंद तो नहीं किया लेकिन बजट में उनके लिए कोई प्रावधान भी न कर उनका दम घोंट दिया और यह संस्थान चल ही नहीं पाए

लखन पाल ने विपक्षी सदस्यों त्रिलोक जमवाल और सतपाल सत्ती द्वारा बार-बार केंद्र सरकार द्वारा 18134 करोड रुपए की ग्रांट देने और वर्तमान सरकार द्वारा धन्यवाद ना करने का उत्तर देते हुए कहा की या पैसा हमारा हक है क्योंकि हिमाचल स्पेशल स्टेटस स्टेट है। मौजूदा कांग्रेस सरकार केंद्र सरकार का जरूर धन्यवाद करेगी अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश को विशेष आर्थिक पैकेज देते हैं तो।

सुक्खू सरकार की सोच और बजट को सराहाते हुए कहा कि जहां पूर्व की भाजपा सरकार एक पेट स्कैन खोलने के लिए हाफ गई थी वही सुक्खू की सरकार ने सभी मेडिकल कॉलेजों में पेट स्कैन सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए बजट में प्रावधान किया। करोना जैसी आपदा से समूचा देश एक साथ लड़ा। हम सब ने मिलकर इस आपदा का सामना किया है और कर रहे हैं। इसका श्रेय देश की जनता और सभी चुने हुए प्रतिनिधियों को जाता है लखन पाल ने कहा कि सुक्खू सरकार का बजट विपरीत आर्थिक परिस्थितियों में एक बेहतरीन बजट है। इस बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *