एक पखवाड़े से ज्यादा समय से सुरंग में फंसे हुए 41 श्रमिकों को आज एक बड़ी राहत मिली है। सिल्क्यारा टनल में पाइप डालने का काम पूरा हो गया है। इस बात को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट करके समूचे देशवासियों को बताया। सिल्क्यारा टनल में 41 मजदूर दिवाली वाले दिन उसमें फंस गए जब इस टनल का एक भाग भरभरा कर गिर गया। तब से लेकर मौजूद क्षणों तक सरकार, कंपनी, भू वैज्ञानिक व देश-विदेश के सुरंग बनाने वाले विशेषज्ञ इन मजदूरों को निकालने के लिए दिन रात प्रयास कर रहे थे। जब भी उम्मीद बनती थी कि अब इन मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा तब ही कोई ना कोई नई बड़ी बाधा खड़ी हो जाती थी। आज वो क्षण आ गए जिन क्षणों का 16 दिनों से इंतजार था। अब इंतजार है की सरकार सुरंग बनाने वाली कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें और भविष्य में ऐसी घटनाएं न घटें उसके लिए पूरा खाखा तैयार किया जाए और उन सभी सावधानियां को मुख्य रूप से चिन्हित किया जाए जिनकी वजह से इस तरह की घटनाएं घटती हैं।