हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के शुरू होने से पहले आज विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने प्रेस गैलरी कमेटी की बैठक ,प्रेस वार्ता, व सत्र के दौरान कानून व्यवस्था के संदर्भ में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठ की और सभी बिंदुओं पर गहन चर्चा करके उन्हें जो भी दिशा निर्देश देने की आवश्यकता थी दिए।
विधानसभा अध्यक्ष ने आज सबसे पहले प्रेस गैलरी कमेटी की बैठक की । बैठक में जो भी शंकाएं थी उन पर चर्चा करके उन्हें दूर कर लिया गया। प्रेस गैलरी कमेटी के सदस्यों ने भी विधानसभा अध्यक्ष के सामने कुछ सुझाव रखे जिन पर विचार-विमर्श करके मान लिया जो एकाध सुझाव रह गया है उस पर भी सोच विचार करके उसके निर्णय की सूचना प्रेस गैलरी कमेटी के सदस्यों को दे दी जाएगी।
बैठक के उपरांत विधानसभा अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता में सभी पत्रकारों से बातचीत में बताया कि बजट सत्र में कुल 18 बैठकें होंगी 17 मार्च को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बजट पेश करेंगे और 23 मार्च तक बजट पर चर्चा होगी । 16 और 24 मार्च को गैर सरकारी सदस्य दिन है और 29 मार्च को बजट पास होगा अभी तक बजट सत्र के लिए सदस्यों ने 543 तारांकित और 189 और अतारांकित प्रश्न मिल चुके हैं। सदन के सदस्य 22 मार्च तक प्रश्न पूछ सकते हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया की 13 मार्च मार्च को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है इस बैठक में सभी दलों से सदन की कार्यवाही शांतिप्रिय ढंग से चलाने की अपील की जाएगी।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार के घेराव वाले बयान पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में अध्यक्ष ने मधुर स्मित मुख से विपिन परमार को सलाह देते हुए चेताया कि वह आसन के प्रति भाषा का चयन सावधानी से करें । उन्होंने कहा की परमार स्वयं इस सदन के अध्यक्ष रह चुके हैं और मीडिया व तत्कालीन सदस्य उनके कंडक्ट के बारे में सब जानते हैं और वह सब रिकॉर्ड में भी विद्यमान है। विपक्ष और पक्ष को जनहित के मुद्दों व समस्याओं पर चर्चा करने के लिए ही सदन बना है और इसके लिए सदस्यों को पर्याप्त समय मिलेगा परंतु सदन को राजनीति का मंच नहीं बनने दिया जाएगा। सदन का संचालन नियमों के दायरे में रहकर किया जाएगा ना कि विपक्ष के दबाव में किया जाएगा।