दर्शन सिंह रावत

देहरादून । शहरी क्षेत्रों के अंतर्गत विकसित भारत संकल्प यात्रा गुरुवार को डोईवाला और जॉलीग्रांट पहुंची। संकल्प यात्रा के दौरान लोगों ने विकसित भारत बनाने की शपथ भी ली। इस दौरान मौजूद लोगों को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकसित भारत को लेकर संबोधन सुनाया गया।

डोईवाला और जॉलीग्रांट में आयोजित संकल्प यात्रा कार्यक्रम में योजनाओं से वंचित कई लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा गया। क्षेत्रीय विधायक बृजभूषण गैरोला शामिल हुए। उन्होंने लोगों को भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ भी दिलाई। इस दौरान उन्होंने लोगों से ज़्यादा से ज़्यादा विकसित भारत संकल्प यात्रा से जुड़ने का आह्वान भी किया। उन्होंने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार समाज के दुर्गम क्षेत्रों में भी योजनाओं को पहुंचा रही है।

गैरोला ने कहा कि मौजूदा सरकार हर वर्ग का ध्यान रखते हुए योजनाओं को बनाती है। उन योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार हो सके और वंचितों को उन योजनाओं से जोड़ा जा सके , उसके लिए पूरे देश में विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कई ऐतिहासिक निर्णय लिये गये जिससे देश विकसित होने की राह पर है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे इसके लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की गई है।

दोनों स्थानों पर आयोजित मुफ़्त चिकित्सा शिविर में कई लोगों की स्वास्थ्य सम्बन्धी जाँच की गई।साथ ही 16 महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से जोड़ा गया। इसके अलावा बाल विकास परियोजना से 46 महिलाओं को कार्यक्रम में जोड़ा गया। पीएम आवास योजना का लाभ 09 लोगों को दिया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत 09 लाभार्थियों को जोड़ा गया। इस दौरान महिलाओं को मुफ़्त गैस चूल्हे भी वितरित किये गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *