राजधानी शिमला के ढली में 1 टायर की दुकान में आग लगने से करीब 1 करोड का नुकसान हो गया। आग लगने का प्राथमिक कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वीरवार रात को टायर की दुकान में अचानक आग लगी। आग इतनी भयानक थी कि दुकान में रखा सामान जलकर पूरी तरह से राख हो गया। टायर और अन्य तरह का स्पेयर पार्ट्स का सामान रखा गया था। जब तक फायर कर्मी मौके पर पहुंचते तब तक सब जलकर राख हो गया था। फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।