हमीरपुर को बस पोर्ट बस अड्डा हेलीपोर्ट देने पर मुख्यमंत्री का जताया आभार
हमीरपुर चुनाव क्षेत्र के विधायक आशीष शर्मा ने आज हमीरपुर में एक प्रेस वार्ता की और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के 2023- 24 के बजट में उनके चुनाव क्षेत्र के लिए विभिन्न कार्यों व योजनाओं के लिए किए बजटीय प्रावधान के लिए धन्यवाद किया । शर्मा ने कहा कि 2023- 24 के बजट में जो मुख्यमंत्री ने नई सोच और दूरदर्शिता दिखाई है वह आज व भविष्य की पीढ़ियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश की वित्तीय स्थिति को पटरी पर लाने के लिए इस बजट में पहली बार बड़े पैमाने पर संसाधन जुटाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने जल विद्युत परियोजनाओं पर जल-उपकर लगाने व कराधान नीति में उचित परिवर्तन कर शराब के ठेकों की नीलामी करवाकर प्रदेश के राजकोष में पहले से अधिक धन जुटाया है । युवाओं को रोजगार जुटाने के लक्ष्य से ग्रीन ऊर्जा और प्रदेश को देश का प्रथम ग्रीन राज्य बनाने का प्रावधान भी इस बजट में किया गया है।
विधायक आशीष शर्मा ने मुख्यमंत्री द्वारा उनके चुनाव क्षेत्र में हमीरपुर के बस अड्डे के विस्तारीकरण व आधुनिक सुविधाओं से लैस करने के लिए बजट में पर्याप्त धन रखने के लिए भी उनका धन्यवाद किया । हमीरपुर की यह बहुत पुरानी और बहुत जरूरी मांग थी जो उन्होंने पूरी की है। शर्मा ने उन्हीं के चुनाव क्षेत्र में हमीरपुर बाईपास पर बस-पोर्ट बनाने के लिए बजट में प्रावधान करना व जगह को चिन्हित करने के लिए भी मुख्यमंत्री सुक्खू का आभार जताया । मुख्यमंत्री द्वारा हमीरपुर चुनाव क्षेत्र में राज्यस्तरीय परिवहन अपीलीय प्राधिकरण देना हम सबके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण बात है। हम सब हमीरपुर वासी इसके लिए उनका धन्यवाद करते हैं ।
हमीरपुर जिला में पर्यटन को बढ़ावा देने व लोगों को फौरी आपात स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के इरादे से मुख्यमंत्री ने अमरोहा में एक हेलीपोर्ट का भी बजट में प्रावधान किया । इन सब कार्यों को 2 साल की अवधि में पूरा कर लिया जाएगा। इस दिशा में प्रशासन ने कार्य करना शुरू कर दिया है। हेलीपोर्ट व बस-पोर्ट के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है और जल्द ही मुख्यमंत्री इनका शिलान्यास करेंगे और काम शुरू हो जाएगा। मैं मुख्यमंत्री का इसके लिए अपनी व हमीरपुर की जनता की ओर से धन्यवाद करता हू।