शिमला: आज दिनांक 4 सितम्बर, 2023 को हिमाचल प्रदेश विधान सभा सचिवालय में विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया से विशेष भेंट के दौरान सत्ता पक्ष तथा विपक्ष के सभी विधायकों ने विधान सचिवालय में विधायकों तथा उनसे मिलने आने वाले आगंतुकों के लिए सुविधाओं का विस्तार करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू तथा विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया का धन्यवाद किया है।
विधायकों ने कहा है कि 15 दिन पूर्व उन्होने सामूहिक रूप से विधान सभा सचिवालय तथा परिसर में सुविधाओं के विस्तार हेतु माननीय अध्यक्ष को एक ज्ञापन सौंपा था । जिस पर कार्रवाई करते हुए विधान सभा अध्यक्ष ने उनकी आशा अनुरूप सुविधाओं का विस्तार किया है वही परिसर के नजदीक बने विधायकों के आवासीय परिसर के जीर्णोद्धार का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि विकास का कार्य एक निरन्तर प्रक्रिया है जो चलता रहेगा। उन्होने कहा कि शीघ्र ही विधान सभा परिसर में जहां विधायकों के लिए व्यायामशाला, फिटनेस सेंटर जैसी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी वहीं विधान सभा में कैन्टीन की सुविधा को भी स्तरोन्नत किया जाएगा । इस अवसर पर माननीय विधायक केवल सिंह पठानिया, डॉ. जनक राज, मलेन्द्र राजन तथा पूर्ण चन्द ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित थे। विधायकों ने कहा कि उनके आवास की मुरम्मत पूर्ण हो चुकी है अब वह बेफिक्र अपने आवास में रह रहे हैं।