यूपी में अब सपा अन्य छोटे राजनीतिक दलों से सीट शेयरिंग पर बात करेंगे
लोकसभा चुनाव 2024 के रण की विसात बिछने लगी पड़ी है। भाजपा राम के सहारे अपनी चालें चल रही है तो विपक्ष आपस में मिल बैठकर तालमेल बिठाना शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश जहां भाजपा सबसे ज्यादा मजबूत नजर आती है वहां सपा ने, जो दूसरा मुख्य राजनीतिक दल है, साइकिल का पैदल सधे पैरों व मजबूती से मारना शुरू कर दिया है। सपा ने आरएलडी से 7 सीटों पर सहमति बना ली है। यह 7 सीटें पश्चिमी यूपी में है। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव अब इसके बाद यूपी में अन्य छोटे क्षेत्रीय व जातिए दलों के साथ समझौते की फिराक में है। अखिलेश संभवत इन सभी छोटे राजनीतिक दलों से 31 जनवरी से पहले तालमेल बैठाकर फिर कांग्रेस के साथ, जिसका यूपी में आधार ना के बराबर रह गया है,के साथ तालमेल बैठाएंगे।