राहुल के समर्थन में कांग्रेस ने किया  कैंडल मार्च।

लोकसभा में  राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने पर देश भर में कांग्रेस सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रही है । रविवार को देशभर में सत्याग्रह पर कांग्रेस के नेता  बैठे।  राजधानी शिमला में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष कांग्रेस ने सत्यग्रह किया  जिसमें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह हर्षवर्धन और अनिरुद्ध सिंह इन्द्र दत्त लखनपाल सहित  कांग्रेस के कई नेता शामिल हुए।  वही जिसके बाद कैंडल मार्च रिज मैदान में महात्मा गांधी की प्रतिमा से शुरू किया गया और माल रोड से होते हुए लिफ्ट तक कांग्रेस के नेता गए इस दौरान काफी तेज बारिश शुरू हो गई और बारिश के बीच में ही मुख्यमंत्री कैंडल मार्च करते हुए गंतव्य स्थल तक पहुंचे।

इस मौके पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि  हजारों साल की गुलामी के बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश मे लोकतंत्र  स्थापित किया था लेकिन आज लोकतंत्र खतरे में है।  राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता षड्यंत्र के तहत रद्द की गई।  उसको लेकर आज महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे बैठकर विरोध जताया गया। केंद्र सरकार ने राजनीतिक षड्यंत्र के तहत राहुल गांधी को दोषी करार देकर 24 घंटे के भीतर ही उनकी सदस्यता रद्द की जो कि लोकतंत्र की हत्या है ।राहुल गांधी एक सांसद ही नहीं बल्कि विपक्षी पार्टी का नेतृत्व भी करते हैं । मोदी सरकार लोकसभा के अंदर उनकी आवाज को दबाया जा सकता है लेकिन जनता के बीच में उनकी आवाज को कोई नहीं दबा सकता है।  उन्होंने कहा कि जिस तरह से राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक पदयात्रा की उससे भाजपा पूरी तरह से घबरा गई है और राहुल गांधी को रोकने के लिए एक षड्यंत्र के तहत उनकी सदस्यता रद्द की गई  है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *