राजस्थान विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हो रही है । बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व नेता राहुल गांधी, सचिन पायलट व प्रदेश के अन्य महोत्वर नेता शामिल हैं । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बैठक में वर्चुअली शामिल हो रहे हैं। इस महत्वपूर्ण बैठक से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट की पेपर लीक मामले के दोषियों को उम्र कैद देने की मांग को स्वीकार कर लिया है। और उन्होंने कहा है कि इस संदर्भ में वह विधानसभा में बिल लाएंगे और कानून बनाएंगे।
इस महत्वपूर्ण बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव से जुड़े सभी पहलुओं पर चर्चा होगी। कांग्रेस नेतृत्व का प्रयास है कि सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच चल रही रार को खत्म किया जाए और इसकी शुरुआत सचिन की पेपर लीक दोषियों को सजा देने की मांग मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा मानने से हो चुकी है । कांग्रेस नेता व पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 3:30 पर एक प्रेस वार्ता करेंगे और बैठक और पत्रकारों को बैठक में हुई चर्चा की जानकारी देंगे