कांग्रेस करेगी राजभवन का घेराव और राज्यपाल को देगी ज्ञापन : यशवंत छाजटा
प्रदेश कांग्रेस पार्टी के महासचिव यशवंत सिंह छाजटा ने आज एक प्रेस वार्ता में बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी 13 मार्च को राजभवन का घेराव करेगी। राज्यपाल के मार्फत राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा जाएगा। छाजटा ने बताया की यह घेराव कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह के नेतृत्व में होगा और कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी और विधायक इसमें शामिल होंगे ।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने ब्लाक व जिला स्तर पर मोदी- अडानी के बीच चल रहे “क्रॉनी कैपिटलिज्म” को लेकर विरोध प्रदर्शन किए गए और लोगों को जागृत किया कि किस तरह लोगों के खून पसीने से कमाए धन को, जो उन्होंने एलआईसी, स्टेट बैंक व अन्य बैंकों में जमा करवाया है, अडानी की कंपनियों में दबाव डालकर निवेश करवाया है। अडानी की कंपनियों में किस तरह से विदेशों में चल रही सेल कंपनियों से भ्रष्टाचार का पैसा आ रहा है
हिंडनवर्ग की रिपोर्ट के आने के बाद अदानी समूह की कंपनियों के शेयर जब धड़ाम से गिरे तो एसबीआई बैंक और एलआईसी को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। यह पैसा आम जनता का था। छाजटा ने बताया कि केंद्र सरकार एक बार फिर इन बैंकों व कंपनियों पर दबाव बना रही है कि वह अदानी समूह की कंपनियों में निवेश करें। छाजटा ने प्रदेश भाजपा पर भी कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि वह कांग्रेस सरकार द्वारा गैरजरूरी संस्थानों को बंद करने पर तो हो हल्ला कर रही है परंतु देशभर में बढ़ती महंगाई को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन नहीं कर रही है।