खुशी राम ठाकुर – बरोट – छोटाभंगाल घाटी की धरमान पंचायत के गाँव नेर में अपने मूल स्थित घाटीवासियों की अटूट आस्था के प्रतीक देवादि देव गहरी नेर गत वर्ष की इस वर्ष भी आठ मार्च को बैजनाथ में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय महाशिवरात्रि मेले में शरीक होने के लिए पहली मार्च को अपने मूल स्थल नेर से लाव लशकर तथा देवलुओं स्थित रवाना हो गए हैं | देव गहरी नेर कमेटी के अध्यक्ष संजय ठाकुर ने बताया कि देव गहरी नेर गत दिन अपने मूलस्थल नेर से निकल कर शुक्रवार के दिन चौहार घाटी की वरधान पंचायत के गाँव कल्होग में स्थानीय गाँवववासियों द्वारा आयोजित देव जातर को स्वीकारा तथा उन्हें सुख समृद्धि का सन्देश भी दिया वहीँ तथा क्ल्होग गाँव में ही रात्रि ठहाराव करने के बाद शनिवार के दिन दोपहर बाद घाटियों के निचले भाग जोगिन्द्र नगर क्षेत्र के अधीन आने वाले हरावाग में रात्रि ठहराव कर रविवार को दोपहर को जिमाजिमा में गाँववासियों द्वारा आयोजित की जाने वाली देव जातर में भाग लेंगे तथा रात्रि ठहराव भी करेंगे तथा सोमवार को चौंतड़ा से होते हुए जिला कांगड़ा के बीड़ में में भी स्थानीय लोगों द्वारा आयोजित की जाने वाली देव जातर को स्वीकारेंगे तथा रात्रि ठहराव भी बीड़ में करेंगे | मंगलवार को सुजा गाँव में देव जातर को स्वीकारेंगे तथा बुधवार को अपर सुजा गाँव में भी स्थानीय गाँववासियों द्वारा आयोजित की जाने वाली देव जातर में भाग लेंगे तथा रात्रि ठहराव भी अपर सुजा में ही करने के बाद वीरवार के दिन सात मार्च को बैजनाथ में पहुंचकर चौबीन चौक में देग गहरी हराबाग तथा देव गहरी नेर का आपसी मिलन होगा और आठ मार्च को बैजनाथ में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय महाशिवरात्रि मेले में शरीक हो जाएंगे | इस मौके पर देव गहरी नेर के मंदिर कमेटी के प्रधान संजय ठाकुर , गुर हल्कू राम , पुजारी चमन लाल सहित लगभग तीस देवलू देव गहरी के साथ उपस्थित हैं |