आज पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि कांग्रेस सरकार को पूर्व सरकार द्वारा खोले गए संस्थानों की अधिसूचना रद्द करने का क्रम बंद करके विकास के अन्य कार्यों पर ध्यान देना चाहिए। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कुछ दिन पहले सुखविंदर सिंह ठाकुर की सरकार ने, मात्र दो-तीन कॉलेजों को छोड़कर, बाकी सभी कॉलेजों को खोलने की अधिसूचना रद्द कर दी है उन्होंने अपने विधानसभा चुनाव क्षेत्र के छत्री में खोले गए कॉलेज के बारे में बात करते हुए कहा कि इस कॉलेज का पैसा बजट में रखा गया है, जमीन हस्तांतरित कर दी गई है, ए एन डी एस हो चुकी है। एक साल से वहां 60 छात्र-छात्राएं शिक्षा ले रही हैं फिर भी उसकी अधिसूचना को रद्द कर दी गई या उचित निर्णय नहीं है । जनता में कांग्रेस सरकार के ऐसे निर्णय को लेकर भारी रोष है। भाजपा लोगों की इस लड़ाई को विधानसभा, कोर्ट और सड़कों पर लड़ने को तैयार है।