भवानी सिंह ने आंकड़ों और तथ्यों पर बजट को सराहया विपक्ष के आंकड़ों व तथ्यों को ठुकराया



बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए कांग्रेस के विधायक भवानी सिंह पठानिया ने कहा कि किसी भी बजट का आंकलन जलकल्याण, राजस्व बढ़ोतरी व रोजगार उपलब्ध करवाने के अवसरों पर किया जाता है और यह सभी चीजें मुख्यमंत्री द्वारा पेश किए गए 2023-24 बजट में है। जहां तक इस बजट में नौकरियों की बात की जाए तो मुख्यमंत्री की सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 30,000 सरकारी नौकरियों का बजट में प्रावधान किया है। इसके अलावा सौर ऊर्जा के क्षेत्र में नौजवानों को काम करने के लिए बजट में प्रावधान रखे हैं। कृषि बागवानी,पशुपालन व पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार की अपार अवसर हैं उन्होंने कहा कि कांगड़ा को पर्यटन कैपिटल बनाने से वहां पर व्यापार व रोजगार के अवसर तो मिलेंगे। कांगड़ा जिले की प्रति व्यक्ति आय बाकी  जिलों की तुलना में बहुत  कम है मुख्य मंत्री की इस पहल के साथ यह असमानता  भी दूर होगी

केंद्र से जो पैसा दे रहा है वह हिमाचल  का हक है मदद नहीं।

        भवानी सिंह पठानिया ने नेता प्रतिपक्ष को केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल खुली मदद देने पर आड़े हाथों लेते हुए कहा कि केंद्र जो हिमाचल को दे रहा है वह मदद नहीं है। वह प्रदेश का हक है। प्रदेश की राजस्व घाटा ग्रांट 6.4 प्रतिशत के अनुपात में मिलनी चाहिए जो केंद्र सरकार 4% के आधार पर दे रही है। इस तथ्य के बावजूद भी भाजपा केंद्र सरकार को धन्यवाद करने के लिए कह रही है यह बात  समझ  से परे है।उन्होंने सुखराम चौधरी द्वारा विद्युत लाइने और ट्रांसफार्मर ना लगाने पर उन्ही की सरकार को जिम्मेदार ठहराया उन्होंने कहा कि बजट जनकल्याण,रोजगार उन्मुखी सभी वर्गों को ध्यान व दूरदर्शी सोच का नमूना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *