
खुशी राम ठाकुर
बरोट: छोटा भंगाल और चौहार घाटी के लोगों ने शिमला रूट पर चलने वाली पथ परिवहन निगम की बस सेवा को फिर से बहाल करने की मांग जोर-शोर से उठाई है। इन क्षेत्रों के लोग इस सेवा के बंद होने से परेशान हैं, क्योंकि अब उन्हें शिमला जाने के लिए 30 से 50 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय उच्च सड़क मार्ग स्थित घटासनी बस ठहराव से बस पकड़नी पड़ती है, जिससे उन्हें भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है।
घाटी के निवासी दान सिंह, वजिन्द्र सिंह, राजकुमार, रागी राम और राजेश कुमार ने बताया कि लगभग 15 वर्ष पहले बरोट से शिमला के लिए निगम की बस सेवा नियमित रूप से चलती थी, लेकिन इसे कुछ समय बाद बंद कर दिया गया। उनका कहना है कि इस बस सेवा के बंद हो जाने से दोनों घाटियों के निवासियों को शिमला जाने में बहुत कठिनाई होती है, खासकर महिलाओं, बच्चों और बीमार लोगों को।
घाटीवासियों ने इस मुद्दे पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रदेश सरकार और निगम के खिलाफ रोष जताया है। उन्होंने कहा कि शिमला के लिए बस सेवा न होने के कारण लोग शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान हो जाते हैं, और खासकर वृद्ध, बीमार और छोटे बच्चों को यह समस्या ज्यादा झेलनी पड़ती है।