हिमाचल प्रदेश विधानसभा का सत्र 14 मार्च से शुरू होने जा रहा है. बजट सत्र से पहले विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने सर्वदलीय बैठक बुलाई. इस बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने की. बैठक में संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, सुलह विधानसभा क्षेत्र से विधायक विपिन सिंह परमार और सुंदरनगर के विधायक राकेश जमवाल भी मौजूद रहे.
बैठक खत्म होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि सौहार्दपूर्ण माहौल में बैठक हुई है. उन्होंने पक्ष और विपक्ष से सहयोग की अपील की. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि दोनों पक्षों ने सदन संचालन के लिए सहयोग की बात कही है. अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सदन के संचालन में दोनों पक्षों से उन्हें पूरा समर्थन मिलेगा. साथ ही उन्होंने बताया कि अब तक विधानसभा के बजट सत्र के लिए करीब एक हजार तारांकित और अतारांकित प्रश्न प्राप्त हो चुके हैं.
हिमाचल प्रदेश सरकार में संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि उन्होंने विपक्ष से सदन चलाने के लिए सहयोग मांगा है. हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि सदन चलाने में सरकार और जनता का पैसा लगता है. ऐसे में भी चाहते हैं कि सदन की कार्यवाही के दौरान जनता के मुद्दों पर बात हो.
वहीं सरकार को पूरी तरह घेरने का मन बना चुके विपक्ष की ओर से बैठक में भाग लेने वाले नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सत्र में जनता के मुद्दों पर बात होगी. उन्होंने कहा कि विपक्ष पुरजोर तरीके से जनता के मुद्दों को सदन में उठाएगा. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि विपक्ष सदन में आम जनता से जुड़े मुद्दे उठाने के लिए पूरी तरह तैयार ।