कर्नाटक के DGP प्रवीण सूद होंगे CBI के नए डायरेक्टर, हिमाचल के प्रागपुर से है पारिवारिक नाता, प्रवीण सूद का जन्म हिमाचल प्रदेश के प्रागपुर में हुआ है। प्रागपुर में उनके पुरखों की निहालू मल पूर्ण चंद नाम से बिजनेस फर्म थी जिसका शिमला में भी 1890 के आसपास वर्चस्व था। वर्तमान में प्रवीण सूद कर्नाटक के डीजीपी हैं। सूद 1986बैच के आईपीएस अफसर हैं। 1989 में वो मैसूर के सहायक पुलिस अधीक्षक बने थे… इसके बाद पुलिस अधीक्षक, बेल्लारी और रायचूर भी रहे… फिर बेंगलुरु पुलिस उपायुक्त (DCP) के पद पर सेवाएं दी… CBI के डायरेक्टर पद पर बैठने वाले प्रवीण सूद दूसरे हिमाचली हैं इससे पहले हिमाचल काडर के ही अश्विनी कुमार (पूर्व राज्यपाल) भी CBI के डायरेक्टर रहे हैं… वे सिरमौर जिले के रहने वाले थे…