आज सुबह-सुबह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय मकान ने प्रेस कांफ्रेंस करके बताया कि विगत दो या तीन दिनों से पार्टी ने जितने चेक जारी किए थे वह बैंक में नहीं लिए गए। माकन ने बताया कि जब बैंक वालों से संपर्क किया तो उन्होंने बताया की कांग्रेस के सभी अकाउंट फ्रीज कर दिए गए हैं, इसलिए सारी ट्रांजैक्शंस बंद है। अजय माकन आगे बताते हैं कि यूथ कांग्रेस के भी अकाउंट्स बंद कर दिए गए हैं। कांग्रेस के यूथ कांग्रेस के अकाउंट फ्रीज करने के का कारण बताया गया है की इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कांग्रेस से 210 करोड रुपए की रिकवरी का मामला उठाया है। इस मामले को बिस्तार में समझाते हुए कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय मालकिन ने  दावा किया है कि यह मामला 2018-19 की इनकम टैक्स रिटर्न के आधार पर बनाया गया है। कांग्रेस को 31 मार्च 2019 में अपनी पार्टी के इनकम टैक्स रिटर्न भरनी थी जिसमें पार्टी 40 से 45 दिन लेट हो गई थी। दूसरा मामला था जो 2018-19 में इलेक्शन के फंड के कलेक्शन हुई थी वह 199 करोड़ थी और इन 199 करोड़ में 10 लाख 40000 रुपया पार्टी के सांसदों व विधायकों ने नकद  जमा करवाया था इस 10 लाख 40 हजार रुपए के लिए इनकम टैक्स विभाग में 5 वर्षों के बाद पार्टी को 210 करोड रुपए की रिकवरी  चुनाव की घोषणा के दो हफ्ते पहले पार्टी के अकाउंट्स को फ्रीज कर दिया है ।इसमें मंशा स्पष्ट नजर आ रही है
        अजय माकन ने दावा किया है कि जो पैसा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अकाउंट में है वह सारा पैसा क्राउड फंडिंग द्वारा कलेक्ट किया  है। उसमें किसी कारपोरेट या अन्य उद्योगपतियों का पैसा नहीं है। लोगों ने यूपीआई द्वारा₹100 कांग्रेस को दिए, जिससे 25 करोड़ रूपया इकट्ठा किया गया है। इसी तरह यूथ कांग्रेस का पैसा जो उसके अकाउंट में है वह यूथ कांग्रेस की सदस्य फीस का है।
  अजय मकान ने कहा की देश में प्रजातंत्र का गला घोंटने आम का काम मोदी सरकार कर रही है। लोकसभा चुनाव से एक हफ्ता या दो हफ्ते पहल मुख्य विपक्षी पार्टी के अकाउंट फ्रीज करना है का अर्थ है के मोदी सरकार देश में वन पार्टी प्रजातंत्र की बात पर चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *