ढली में भूस्खलन से किसान भवन व कुछ वाहनों को नुकसान।
7 से 11 जुलाई के बीच में भारी बारिश के कारण हुई तबाही का जायजा लेकर अभी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व उनकी टीम राष्ट्रीय उच्च मार्ग ऊपर हुए नुकसान का आंकलन करके अभी दिल्ली भी नहीं पहुंची हैं के परमाणु शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग एक और भारी भूस्खलन होने की खबर आज सुबह आई है।
इसी तरह केंद्र द्वारा भेजी गई जायजा लेने वाली टीमें भी तबाही का पूरी तरह अभी आंकलन नहीं कर पाईं है। अभी इन टीमों को अपना अपनी रिपोर्ट है संबंधित विभाग को सौंपना बाकी है लेकिन इधर भारी बारिश में धरके पहाड़ों का भूस्खलन जारी है और सरकारी व निजी संपत्ति का नुकसान हर दिन बढ़ता जा रहा है। अभी तभी आज एक घंटा पहले शिमला शहर के बाहरी हिस्से ढली में भूस्खलन के कारण वहां स्थित किसान भवन वह आसपास में खड़े कुछ वाहनों को नुकसान उन होने की खबर है।